Gold Silver

वैक्सीनेशन नहीं तो घरेलू सिलेंडर की डिलीवरी भी बंद

जयपुर। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन जयपुर ने कहा कि अगर सरकार की ओर से 20 मई तक अगर हॉकर्स का वैक्सीनेशन शुरू नहीं किया गया तो 21 मई से हॉकर्स घरेलू सिलेंडर की डिलीवरी नहीं करेंगे। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ का कहना है कि इस संबंध में कई बार सरकार की ओर से आदेश जारी किए जा चुके हैं पर अब तक जयपुर सीएमएचओ की ओर से वैक्सीनेशन कैम्प को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है, जिससे फेडरेशन ने 21 मई से घरेलू सिलेंडर की डिलीवरी नहीं करने का फैसला किया है। गौड़ ने कहा कि राज्य में पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से वैश्विक कोरोना महामारी के बीच एलपीजी हॉकर्स बिना रुके गैस सिलेंडर की आपूर्ति कर रहे हैं। अब जबकि राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यस्कों के टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में सचिव, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग तथा जिला कलेक्टर सभी ने अलग-अलग आदेश निकाल कर जयपुर सीएमएचओ से एलपीजी वितरण में लगे कर्मिकों के प्राथमिकता से टीकाकरण के लिए निर्देश दिए हैं। इन आदेशों की अनुपालना में राज्य के कई संभागों तथा अनेकों जिलों जैसे अजमेर, नागौर, अलवर, जोधपुर, राजसमंद आदि जगहों पर एलपीजी कर्मिकों का टीकाकरण का कार्यक्रम हो भी चुका है इन्हीं आदेशों के हवाले से एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने भी जयपुर सीएमएचओ से कई बार आग्रह किया है परन्तु हर बार निराशा ही हाथ लगी है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से अब एलपीजी वितरण कार्य में लगे कर्मचारियों ने बिना टीके लगे ग्राहकों के घरों पर जाने से मना कर दिया है।गौड ने कहा कि केवल जयपुर जिले में ही राज्य के 25 फीसदी कोविड रोगी हैं तथा ऐसे में डिलिवरी हॉकस का बिना टीका लगवाया जाने में अब खतरा बढ़ रहा है, क्योंकि हॉकर्स का घर-घर घूमना संक्रमण को और बढ़ावा दे सकता है जिससे उनकी, उनके परिवारों और अन्य ग्राहकों की जान को खतरा हो सकता है।

Join Whatsapp 26