
अगर आपके आस पड़ौस में हो रहे अवैध काम,तो करें इन नंबरों पर फोन





बीकानेर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तश्करी रोकने व हथियारों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिला पुलिस जिला पुलिस स्पेशल टीम (डीएसटी) ने पहल करते हुए आमजन के लिये एक नंबर जारी किये है। जिसमें आपके आसपास किसी प्रकार की अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की तश्करी या सप्लाई हो रही है तो आप तत्काल 9530413973 नम्बरों पर फोन करें। पुलिस की टीम यहां पहुंचकर अवैध गतिविधियों को संचालित करने वालों को गिरफ्त में लेगी। टीम के प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया कि इन नंबरों पर पर कोई भी व्यक्ति फोन या वाट्सएप मैसेज भेजकर अपने आसपास हो रहे अपराध की सूचना दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |