कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेवार कौन होगा?

कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेवार कौन होगा?

बीकानेर। कस्बें के मुख्य मार्गों, स्कूल, भीड़-भाड़ इलाके व बरसाती मौसम में झूलते तार, लोहे के खम्भे व खुले पड़े ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहे है। आडसर बास के पास एक निजी स्कूल के आगे लगा बिजली का ट्रांसफार्मर पूर्ण रूप से खुला पड़ा है जो कि स्कूल की चार दीवारी के बिल्कुल सटीक है, ऐसे में इस ट्रांसफार्मर से कभी भी हादसा हो सकता है। फिलहाल बारिश का मौसम है ऐसे में यह ट्रांसफार्मर से ओर अधिक खतरा बढ़ जाता है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस गंभीर समस्या को बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया गया, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा है। विभाग के अधिकारियों की यह लापरवाही कभी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता मदन सोनी ने कुछ दिन पहले जनसुनवाई में कलक्टर से इस संबंध अवगत करवाया था, फिर भी समाधान नहीं हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |