
पानी नहीं छोड़ा तो शाम को स्वयं खोल देंगे पानी,किसानों ने डाला पड़ाव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोजड़ी वितरिका में पानी छोडऩे की मांग को लेकर 507 हैड पर किसानों का पड़ाव डाल दिया है। गुस्साएं किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर शाम 5 बजे तक पानी नहीं छोड़ा गया तो वे स्वयं पानी खोल देंगे। बताया जा रहा है कि 4 माह से सिंचाई पानी के साथ साथ पेयजल को तरस रहे किसान पोंड लेवल पूरा होने के बावजूद रोजड़ी वितरिका के साथ भेदभाव से नाराज है। किसानों की इस चेतावनी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उनसे समझाइश कर पड़ाव उठाने का प्रयास कर रही है। लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए है। इसको लेकर अभी किसानों का गतिरोध बरकरार है।


