पटवारी परीक्षा में फेल हुआ तो खाना-पीना छोड़ा, मौत, सीएम गहलोत के नाम लिखा लेटर

पटवारी परीक्षा में फेल हुआ तो खाना-पीना छोड़ा, मौत, सीएम गहलोत के नाम लिखा लेटर

पटवारी भर्ती परीक्षा में पास नहीं होने पर युवक इतना डिप्रेशन में चला गया कि उसकी मौत हो गई। इससे पहले सरकारी नौकरी नहीं मिलने से तनाव में था। पटवारी के साथ ही आयुर्वेद कम्पाउंडर भर्ती परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। मौत से पहले उसने सीएम के नाम एक लेटर भी लिखा। इसमें पूर्व में भर्ती परीक्षाओं के लिए पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।

मामला धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव का है। मृतक नमो नारायण मीणा (28) लंबे समय से धौलपुर में किराये के कमरे में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को रिजल्ट आया तो उसमें वह फेल हो गया। इसके बाद से युवक डिप्रेशन में चला गया और खाना-पीना छोड़ दिया। उसकी तबीयत खराब होने पर बुधवार को मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे गांव ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों को युवक की जेब से मुख्यमंत्री के नाम लिखा लेटर मिला। बताया गया कि युवक के पिता किसान हैं और कर्ज लेकर उसे पढ़ा रहे थे। युवक का एनआरएचएम में सलेक्शन नहीं होने पर पहले भी डिप्रेशन में चला गया था, लेकिन घरवालों ने समझाकर उसे पटवारी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए भेजा था। इस बार भी नौकरी नहीं लगने की वजह से वह फिर डिप्रेशन में आ गया और खाना पीना छोड़ दिया।

मरने से पहले सीएम गहलोत के नाम लिखा लेटर
नमो नारायण पहले भी कई एग्जाम दे चुका था। मरने से पहले नमो नारायण ने सीएम अशोक गहलोत के नाम लेटर भी लिखा। लेटर में लिखा था कि वसुंधरा राजे सरकार ने आयुर्वेदिक कंपाउंडर की 1460 भर्तियां निकाली थी।चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने भर्ती निकालने की कोशिश की, लेकिन वसुंधरा राजे ने उन भर्तियों को दबा दिया। अशोक गहलोत सरकार के दौरान दो बार में 400 और 704 भर्तियां निकाली गई। मौत से पहले लिखे गए पत्र में युवक ने मुख्यमंत्री गहलोत से अपने और मौसी के परिवार को आर्थिक सहायता देकर मदद करने की गुहार लगाई।

पांच भाइयों में सबसे बड़ा था, पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया
नमो नारायण को उसकी मौसी ने गोद ले रखा था। लेटर में मौसी का जिक्र करते हुए सीएम से आर्थिक सहायता देने की मांग की। मृतक के ताऊ रिटायर्ड प्रिंसिपल रामलखन ने बताया कि उसकी मौसी और मौसा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिनके 4 बेटियां होने पर वे नमो नारायण को ही अपना बेटा मानते थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |