Gold Silver

कम हुई जांचे तो पॉजिटिव के आंकड़ों में आ रही गिरावट,अभी आएं इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की गति मंद करने के लिये अब चिकित्सा विभाग ने जांचों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इससे पॉजिटिव के आंकड़ों में भी निरन्तर गिरावट आनी शुरू हो गई है। गुरुवार को सुबह की रिपोर्ट में 453 पॉजिटिव आए हैं, जबकि पिछले लंबे समय से हर रोज पांच सौ से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं। वहीं, बुधवार को जिला प्रशासन ने आठ कोरोना संक्रमितों के मरने की पुष्टि की है,जबकि हकीकत में आंकड़ा इससे कहीं अधिक है। अभी आई दूसरी लिस्ट में वहीं दूसरी लिस्ट में 167 नये केस सामने आएं है। इनको मिलाकर 2209 सैम्पल में से कुल 620 पॉजिटिव आए हैं। जबकि बुधवार को 864 जने रिकवर भी हुए है।  नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब एक्टिव केस 7839 है। जबकि इंडिटटयूशल आइसोलेट 48 जने है। होम क्वारेन्टाइन 6861 जने हुए है। इस समय 9 कन्टेन्टमेंट जोन बनाएं गये है और 322 माइक्रो कन्टेटमेंट जोन है। ग्रामीण के साथ शहर के हर कोने में मिल रहे हैं। कोविड नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा धीरे-धीरे ही सही कम हो रहा है। हम जल्दी यह लड़ाई जीत जाएंगे, अगर आम आदमी इसमें सहयोग करेगा। बुधवार को जांच कराने वाले करीब 1400 सैंपल की रिपोर्ट सुबह आई है। इसमें साढ़े चार सौ पॉजिटिव केस हैं। हालांकि आंकड़ों की दृष्टि से यह संख्या कम नहीं है, क्योंकि अभी भी हर तीसरा केस पॉजिटिव आ रहा है।
हॉट स्पॉट इलाकों से अभी आ रहे पॉजिटिव
बीकानेर के सभी हॉट स्पॉट अब भी अधिकतम पॉजिटिव केस दे रहे हैं। पीबीएम अस्पताल के दोनों कोविड ओपीडी के साथ शहर के दोनों सैटेलाइट अस्पताल से भारी मात्रा में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। शहर के अधिकांश डिस्पेंसरी पर कोरोना रोगियों की संख्या चिंताजनक है। वहीं, फोर्ट डिस्पेंसरी सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति में है। यहां गुरुवार को भी बीस पॉजिटिव आए जबकि महज 42 ने ही अपनी जांच करवाई थी। हर दूसरा केस यहां पॉजिटिव है। पीबीएम के कोविड ओपीडी में 138 पॉजिटिव केस हैं। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 117 पॉजिटिव केस हैं। वहीं गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 103 पॉजिटिव केस हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट अभी शामिल नहीं है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत सहित अनेक छोटे गांवों में भी कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा काफी बड़ा है।नोखा के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़,गजनेर,कोलायत,नापासर अब इसके शिकार होते जा रहे है। शहरी इलाके में भी नये नये क्षेत्रों में कोरोना पांव पसार रहा है। सुबह आई लिस्ट में गंगाशहर,भीनासर,बंगलानगर,सुदर्शना नगर,पवनपुरी,रानीबाजार,एमडीवी,मुक्ताप्रसाद,बड़ा बाजार सहित शहर के भीतरी क्षेत्रों से भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।

Join Whatsapp 26