Gold Silver

अगर एक दो दिन में मौहल्ले में फैली गंदगी व अन्य समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, जाम कर देंगे आम सडक़

अगर एक दो दिन में मौहल्ले में फैली गंदगी व अन्य समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, जाम कर देंगे आम सडक़
बीकानेर। नगर निगम बीकानेर की लापरवाही के कारण पूरे शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिससे शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है लेकिन निगम प्रशासन को शहर से कोई मतलब नहीं है। सफाई कर्मचारी की लापरवाही इतनी है कि कचरा तक नहीं उठाते है। इसी को लेकर शहर के नत्थुसर बास के दुकानदार, मौहल्लेवासी व अन्य जनों ने एक शिकायत पत्र नगर निगम आयुक्त को सौंपा। जिसमें बताया कि सफाई कर्मचारी व स्थानीय लोग घर का सारा कचरा आम सडक़ पर फेंक देते है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल गई है। गंदगी के ढेर में दिनभर गाय, गोधे व अन्य जानवर खड़े रहते है और झगडते है जिससे कई बार आम नागरिकों को चोटे आई है। क्षेत्र में स्कूल, मंदिर जाने वाले लोगों व बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
सडक़ पर कचरा फैल जाने के कारण दुपहिया वाहन चालक गिर जाते है और दिन में अनेक बार रोड़ जाम हो जाती है।
एक मुख्य बात ओर कि इसी रोड़ पर यह चौराहा होने के कारण प्रतिदिन वाहन एक्सीडेंट हो रहे है यहां पर एक भी स्पीड़ ब्रेकर नहीं लगा हुआ है। इसको लेकर मौहल्लेवासियों ने मौखिक रुप से मौखिक रूप से वार्ड पार्षद, सफाई कर्मचारी, जमीदारों व अन्य नेतागणों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अगर इस शिकायत पत्र के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय पर क्षेत्रवासियों को मजबूरन मुख्य सडक़ पर धरना देने व सडक़ जाम करने को बाध्य होंगे। शिकायत पत्र में आयुक्त को चेतावनी दी गई है कि एक दो दिन में अगर इस पर काम नही हुआ तो मुख्य सडक़ को जाम कर दिया जायेगा। अगर धरने के दौरान कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदार निगम प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp 26