Gold Silver

परिजन राजी नहीं हुए तो भागकर की लव मैरिज , भाई ने दी मारने की धमकी

चूरू शहर के एक प्रेमी युगल ने परिजनों के राजी नहीं होने पर घर से भागकर लव मैरिज कर ली। इसकी सूचना घरवालों को मिली तो युवती के भाई ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। इस पर प्रेमी युगल ने मंगलवार को SP से सुरक्षा की गुहार लगाई।

पुलिस ने बताया कि वार्ड 31 निवासी कुलदीप खारड़िया और भारती सैनी में 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने अपने प्यार के बारे में जब परिजनों को बताया तो दोनों के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। वहीं, युवती के परिजनों ने उसको जान से मारने की भी धमकी दी। युवती के परिजनों ने जब उसकी सगाई दूसरी जगह करनी चाही तो उसने मना कर दिया। इसके बाद 18 मई को प्रेमी कुलदीप बाइक पर प्रेमिका भारती को भगाकर ले गया। दोनों ने 20 मई को अजमेर के आर्य मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। कुलदीप बीए किया हुआ है, वहीं भारती ने बीकॉम किया है।

शादी के बाद जब परिजनों को सूचना दी गई। तब दोनों के परिजनों ने नाराजगी जताई और युवती के भाई ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर मंगलवार दोपहर दोनों ने ऑफिस पहुंचकर SP से सुरक्षा की गुहार लगाई।

Join Whatsapp 26