पीबीएम में कैटिंन संचालकों ने अगर नहीं किये नियमों के पालन तो टेंडर होगा निरस्त

पीबीएम में कैटिंन संचालकों ने अगर नहीं किये नियमों के पालन तो टेंडर होगा निरस्त

पीबीएम में कैटिंन संचालकों ने अगर नहीं किये नियमों के पालन तो टेंडर होगा निरस्त
बीकानेर। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी नर्सिंग ऑफिसर्स के विवाद के बीच एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। ो प्राचार्य ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध नर्सिंग कॉलेज एवं नर्सिंग हॉस्टल का निरीक्षण किया और व्याप्त समस्याओं केसमाधान हेतु निर्देश दिए। जिस पर मंगलवार को काम भी शुरू हो गया।वहीं, प्राचार्य ने मंगलवार को पीबीएम परिसर में संचालित हो रही कैंटिन का निरीक्षण किया। प्राचार्य ने बताया कि कैंटिन संचालकनियमों की धज्जाई उड़ा रहे हैं, एक भी रूल का पालन नहीं कर है। ऐसे में उन्हें निर्देश दिए कि टैंडर प्रक्रिया में जो नियम बताये गएहै, उन नियमों का पालन किया जाए। अन्यथा टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि कैंटिन संचालकों की उप अधीक्षक गौरीशंकर जोशी को निर्देश दिए है कि बुधवार को सभी कैंटिन संचालकों की मीटिंग बुलाई जाए, जिसमें उन्हें नियमों कायदे बताकर उनकी पालना हेतु निर्देश दिया जाए।प्राचार्य ने बताया कि इसके बावजूद कैंटिन संचालकों ने नियमों का पालन नहीं किया तो टेंडर निरस्त किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |