
जन्म प्रमाण पत्र फार्म नहीं भरवाए तो अस्पताल पर लगेगी पेनल्टी- जिला कलेक्टर






संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण 30 की बजाय 15 दिन में करें- जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों और बजट घोषणाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सरकारी अस्पतालों के करीब 50 फीसदी पैकेज क्लेम हो रहे रिजेक्ट
इसी साल जुलाई में शुरू हो जाएगा मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क
”ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने को लेकर बिजली विभाग जारी करें एसओपी”
सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना अंतर्गत जिले को पहली बार मिले 4150 सीमन स्ट्रा, इसमें 90 फीसदी होते हैं बछड़ी पैदा होने के चांस
बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं को 30 की बजाय 15 दिन में ही निस्तारण के निर्देश भी दिए।
जन्म प्रमाण पत्र फार्म नहीं भरवाए तो अस्पताल पर लगेगी पेनल्टी
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद परिजनों से जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म भरवा कर अपलोड नहीं किए तो पेनल्टी अस्पताल पर लगाई जाएगी। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक सैंपल का टेस्ट हो और मिलावट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करें।
सरकारी अस्पतालों के करीब 50 फीसदी पैकेज क्लेम होते हैं रिजेक्ट
बैठक में सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों के करीब 50 फीसदी पैकेज क्लेम बीमा कंपनी के द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाते हैं जबकि प्राइवेट अस्पतालों के क्लेम 95 फीसदी तक स्वीकृत होते हैं। जिला कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकारी अस्पतालों के क्लेम में ऑपरेशन के दौरान का फोटो अपलोड करने समेत विभिन्न कमियां को दूर कर क्लेम शत प्रतिशत स्वीकृति हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।
इसी साल जुलाई में शुरू हो जाएगा मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क
बैठक में डीएफओ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क इसी साल जुलाई में वन महोत्सव के दौरान शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। दूसरे राज्यों से जानवर लाए जाने के प्रयास चल रहे हैं।
सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना अंतर्गत जिले को पहली बार मिले 4150 सीमन स्ट्रा
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ कुलदीप चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार की सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना अंतर्गत जिले को पहली बार 4150 सीमन स्ट्रा गाय और भैंस के मिले है। इसमें 90 फीसदी चांस बछड़ी पैदा होने के होते हैं। गायों की देशी नस्ल साहीवाल, गिर, थारपारकर और संकर नस्ल में होलेस्टीन व जर्सी और भैंस में मुर्रा नस्ल का सीमन स्ट्रा शामिल है।
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने को लेकर जारी करें एसओपी
सीईओ जिला परिषद श्री सोहन लाल ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने को लेकर इस तरह की एसओपी जारी करें कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क किनारे विद्युत पोल वहीं लगाया जाएगा जहां सड़क की बाउंड्री खत्म होती है। चाहे काश्तकार का कब्जा कहीं तक हो। राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ते का पटवारी से सीमा ज्ञान करवाने के बाद ही विद्युत पोल लगाया जाए। इससे विद्युत पोल लगाने को लेकर आए दिन होने वाले झगड़ों से निजात मिलेगी।
बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि फसल अभी कटी हुई है लिहाजा समय का सदुपयोग करते हुए विभिन्न जीएसएस लगाने समेत सभी कार्य दोगुनी गति से करें। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मई माह में खाजूवाला, बज्जू व लूणकरणसर इलाके में पेंडिंग चल रहे करीब 500 कृषि कनेक्शन दे दिए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने 10 करोड़ की लागत से टेचरी फांटे से कोलायत तक 8 किमी सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने, 33 करोड़ की लागत से म्यूजियम सर्किल से बीछवाल तक 11 किमी सड़क को 4 लेन से 6 लेन सड़क बनाने को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए वन विभाग, पीडब्ल्यूडी और डीएलआर शाखा के अधिकारियों को संयुक्त रूप से इंस्पेक्शन कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी रमेश देव समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


