अगर घर के आगे बाइक खड़ी है तो हो जाएं सावधान, शहर में घूम रहे पेट्रोल चोर का गिरोह

अगर घर के आगे बाइक खड़ी है तो हो जाएं सावधान, शहर में घूम रहे पेट्रोल चोर का गिरोह

निखिल स्वामी की रिपोर्ट
बीकानेर. शहर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। इनदिनों चोरों ने सोने-चांदी के अलावा पेट्रोल की चोरी करने में लग गए है। शहर में आए दिन रात को चोर चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे है। रात को पुलिस की गश्त को भी धता बता रहे है। ऐसे में पुलिस की रात में गश्त पर सवालिया निशान लग रहा है। आखिर पुलिस गश्त करती है तो इन चोरों के हौंसले इतने बुलंद कैसे हो सकते है। शहर में गाड़ियों से पेट्रोल चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही है। इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। एक तरफ सोने-चांदी के जेवरात व नगदी ले जाते है तो दूसरी तरफ गाड़ियों से पेट्रोल चोरी ले जाने से आमजन परेशान है और आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है। इनदिनों नयाशहर थाने क्षेत्र में सबसे ज्यादा पेट्रोल चोरी की वारदात हो रही है। बुधवार रात को जस्सुसर गेट के अंदर सिद्धार्थ थानवी की बाइक से चोर पेट्रोल चोरी करके ले गए। चोरों ने बाइक में लगी पेट्रोल की पाइप को काटकर उसमें पेट्रोल निकालकर ले गए। थानवी ने बताया कि चोरों ने रात 3 से 5 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में शहर में बाइक से पेट्रोल चोरी का गिरोह की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों के घरों के आगे खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर ले गए। यदि आप रात को बाइक घर के आगे बरामदे में खड़ी कर रहे है तो आपको चौकसी करनी होगी। क्योंकि पेट्रोल चोर गिरोह शहर में लगातार बढ़ रहा है। चोर गिरोह बाइक से पेट्रोल की चोरी कर रहा है। चोर गिरोह रात को अपने साथ तीन-चार पानी की बोतल साथ लेकर चल रहे है और पेट्रोल की पाइप निकालकर या काटकर पेट्रोल की चोरी कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |