
सर्दी में नहाते हैं तो खबर पढ़ लें… लापरवाही ने ऐसे ले ली जान…बेहद दर्दनाक मौत






जयपुर। सर्दी में नहाने के दौरान अधिकतर घरों में धातु की रॉड से पानी गर्म किया जाता है लेकिन जरा सी लापरवाही के चलते भीषण हादसा भी हो सकता है। ऐसे ही एक हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घर पर अकेला होने के कारण परिजनों को भी घंटों बाद इसकी जानकारी मिली। जब घर की कुंदी तोड़कर अंदर घुसे तो बेटे का शरीर घंटों करंट से चिपका होने के कारण बुरी तरह से नष्ट हो चुका था। घटना उदयपुर जिले की है।
सवीना थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश अग्रवाल के बेटे निखिल के साथ यह हादसा हुआ। निखिल रविवार को घर पर अकेला था। उसके माता—पिता कुछ दूरी पर स्थित अपने दूसरे मकान पर गए थे। नहाने के लिए निखिल ने रोज की तरह पानी गर्म करने की रॉड से पानी गर्म किया। लेकिन संभव है कि पानी गर्म होने के बाद उसने रॉड का स्वीच बंद किए बिना ही रॉड पकड ली और उसे हटाने का प्रयास किया।
लेकिन इसी दौरान उसका हाथ रॉड के चिपक गया। उसकी मौत हो गई। घर पर कोई नहीं था। बाद में परिजनों ने निखिल को कई फोन किए तो उसने फोन नहीं उठाए। परिवार वालों को चिंता हुई तो वे वापस घर लौटे। घर से जलने की गंध आ रही थी। पड़ोसियों की मदद से घर की कुूंदी तोड़ी गई तो अंदर से बंद थी। बाद में जब निखिल की हालत लोगों ने देखी तो वे सिहर गए। किसी ने बिजली की मेन सप्लाई बंद की उसके बाद जब शव को वहां से हटाया गया तब तक शव नष्ट हो चुका था।
पुलिस ने बताया कि घंटों शरीर में करंट प्रवाहित होता रहा। जिस हाथ से रॉड पकडी गई थी वह हाथ पूरी तरह से गलकर टूट चुका था। शरीर से अलग हो गया था। सिर और कंधे की चमडी भी गलने लगी थी। बेटे के दर्दनाक मौत के बाद से ही परिजन सदमें में हैं।


