
बीकानेर / सर्दी की छुटि्टयों में स्टूडेंट्स को बुलाया तो स्कूल की मान्यता होगी रद्द, आदेश जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इस बार प्राइवेट स्कूल्स सर्दी की छुटि्टयों में किसी भी स्थिति में स्टूडेंट्स को नहीं बुला सकेंगे। बीकानेर के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी प्राइवेट स्कूल को सख्त आदेश देते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोई स्कूल संचालित हुई तो मान्यता रद्द करने के प्रस्ताव सरकार को भेज दिए जाएंगे।बता दें कि इस बार शिक्षा विभाग ने 25 दिसम्बर से पांच जनवरी तक अवकाश है। इस अवधि के दौरान अगर कोई स्कूल संचालित हुई तो उनके खिलाफ विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


