
अगर किसी का बच्चा घर से गायब है तो वह यह खबर पढ़े






बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में आज दोपहर को एक बच्चा घूमता हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में एक बच्चा अकेला घुम रहा था तो आस पास के लोगों ने पूछा तो वह अपना पता बताने में असमर्थ रहा बच्चा मुक्ता प्रसाद में पंकज गारमेंट पर बैठा है अगर किसी का बच्चा हो तो तुरंत संपर्क कर अपने बच्चे के लें।


