
अगर किसी का एटीएम पैसे निकालते समय मशीन में छोड़ दिया तो यहां से प्राप्त करें






बीकानेर। कहते है बीकानेर छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है तो साथ साथ में ईमानदारी भी आज भी जिंदा है इसका जिता जागत उदाहरण आज भी सामने आया है। बड़ा बाजार सिंगियों के चौक में रहने वाले भैरुरतन भादाणी सेवानिवृत आज सुबह लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास बने बैक ऑफ बडौदा से रुपये निकालने गये तो देखा मशीन में पहले से एक एटीएम कार्ड लगा हुूआ था। उन्होने कार्ड को बाहर निकाला और देखा तो उस पर जयदीप पुरोहित नाम लिखा है। इस बात की जानकारी उन्होंने तुरंत खुलासा न्यूज को दी है। हम अपील करते है कि आपका कार्ड है तो आप सिंगियों के चौक में रहने वाले भैरुरतन भादाणी मो. 9079361512 पर फोन कर प्राप्त कर सकते हो या हमारे मो. पर सूचना देवे


