[t4b-ticker]

बच्चों को सांता क्लॉज बनाने का दबाव बनाया तो होगी कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया.

बच्चों को सांता क्लॉज बनाने का दबाव बनाया तो होगी कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया.
बीकानेर। क्रिसमस पर बच्चों को सांता क्लॉज बनाने का दबाब बनाया तो कार्रवाई होगी. इस संबंध में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर ने आदेश जारी किया. भारत तिब्बत सहयोग संघ ने इस आशय में शिकायत दी थी. शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया.
भारत तिब्बत सहयोग मंच की ओर से कार्यालय जि.शि.अधिकारी मुख्यालयां माध्यमिक श्रीगंगानगर को पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि पिछले कुछ वर्षों से विद्यालयों में किसमिस डे पर बच्चों को सान्ता क्लोज बनाया जा रहा है. जबकि श्रीगंगानगर जिला सनातन हिन्दू व सिंख् बाहुलय क्षेत्र है। यहा ईसाई परिवार न के बराबर है। ऐसे में यहा विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों पर अनावश्यक दबाव बनाना सर्वदा न्यायोचित नहीं है। यदि किसी विद्यालय में क्रिसमस-डे पर बच्चों को सान्ता क्लोज बनाने का दबाव की सूचना मिलती है। तो विभाग नियमानुसार कार्यवाही करेगा।
अत: समस्त निजी विद्यालय प्रधानाचार्य / प्रबंधकगण को पत्र भेजकर निर्देशित किया जाता है कि क्रिसमस पर सान्ता क्लोज बनाने का अभिभावको/बच्चों पर अनावश्यक दबाव व बाध्य नहीं किया जाये। अगर किसी भी संगठन/अभिभावक द्वारा शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त होती है तो उपर्युक्त कार्यवाही के लिए संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।

Join Whatsapp