
दो लाख नहीं दिए तो सट्टे के मुकदमें में फंसा दूंगा







खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने में दो लाख रूपये नहीं देने पर झूठे मुकदमें में फंसाने का मामला दर्ज हुआ है। बी सेठिया गली निवासी धनपत चायल ने नोखा निवासी लीलाधर तापडिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि तापडिया ने तापडिया ने 4 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच अनेक बार मोबाइल फोन पर वाटसएप कॉल कर धमकी दी कि,मुझे दो लाख रुपये दे दो अन्यता में तुम्हे व तुम्हारे भाई धनपत को क्रिकेट सटटा बुकी के झूठे मामले में फंसा दूंगा या तुम्हे व तुम्हारे परिवार पर किक्रेट सटटा बुकी करने के झूठे आरोप लगाकर सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम कर दूंगा। परिवादी धनपत ने पुलिस से कहा कि आरोपी लीलाधर तापडिया इस प्रकार से मोबाइल पर वाटसएप काल कर अवैध रूप से रुपये की मांग कर रहा है। थानाधिकारी धरम पूनियां ने बताया कि आरोपी तापडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच हैड कांस्टेबल हरिराम को सौंपी गई है।

