
राजस्थान में तीसरी लहर:एक्सपर्ट की आशंका- ओमिक्रॉन का म्यूटेशन हुआ तो दूसरी लहर से ज्यादा घातक होगा






राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि दुनियाभर के साथ भारत के कई राज्यों में पिछले 2-3 दिन में मरीजों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट माइल्ड है यानि इसका असर कम है और घातक भी नहीं, लेकिन यह डेल्टा से 5 गुना तेजी से फैलता है।
माइल्ड वैरिएंट में 11 गुना तक केस बढ़ रहे हैं। अब तक 35 तरह के म्यूटेशन हो चुके हैं। एक्सपर्ट आशंका जता रहे हैं कि कोई ऐसा म्यूटेशन हो गया, जिससे यह दूसरी लहर के डेल्टा वायरस या उससे ज्यादा खतरनाक बन गया तो 5 गुणा तेजी से फैलने के कारण बहुत बड़े स्तर पर मौतों का कारण बन सकता है।
जयपुर और जोधपुर हॉट स्पॉट बन चुके हैं। जयपुर में 7 जनवरी तक कोरोना के 139 मरीज भर्ती हुए। जिनमें से RUHS अस्पताल में सबसे ज्यादा 67 केस शामिल रहे। इनमें 54 कोरोना और बाकी इंफ्यूएंजा लाइक इलनेस के मरीज हैं। 2 मरीजों में ओमिक्रॉन पाया गया है। इनमें एक 14 साल का बच्चा और दूसरा 65 साल का बुजुर्ग हैं।


