
नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो लाठी-डंडो से की मारपीट, जेब से पैसे निकाल भी ले गए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्मैक के लिए मांगे पैसे नहीं दिये तो मारपीट कर डाली। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद नगर थाने में लाल क्वाटर के पास रहने वाले फरमान उर्फ लक्की ने सोहेल पठान उर्फ भोमा पुत्र सफिक अहमद,लक्की उर्फ लक्सा पुत्र सेनु खां, शाहनवाज निवासी फड़बाजार, सन्नी पुत्र यशपाल यादव, किशन पुत्र अजयसिंह, सम्मीर, विश्वजीत उर्फ बासु, विजय उर्फ गणेश बाबा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 अगस्त की शाम को साढ़े चार बजे के आसपास सर्वोदया बस्ती की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उससे स्मैक के नशे के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने परिवादी के साथ लाठी, डंडों के साथ मारपीट की और परिवादी की जेब से जबरदस्ती पैसे निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


