Gold Silver

बीकानेर / फ़्री में शराब नहीं दी तो सेल्समैन के सर में फोड़ी बोतल, जबरन ले गए दारू, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । क्श्रीडूंगरगढ़ षेत्र के तीन युवकों ने पहले शराब ठेके के पास ही बैठ कर शराब पी और शराब चढ़ने के बाद ठेके के सेल्समैन द्वारा पैसे मांगने पर उसके सर में ही बोतल दे मारी। यह मामला सामने आया है गांव रिड़ी में जहां जय माँ भवानी शराब ठेके के सेल्समैन कानाराम ने थाने पहुंच कर तीनो युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कानाराम ने पुलिस को बताया कि रिड़ी निवासी युवक महेश भार्गव, बुधाराम जाट और भागीरथ नाथ सिद्ध मंगलवार शाम 4 बजे से ही उसके ठेके के पीछे बैठ कर शराब पी रहे थे। शाम करीब 7.30 बजे आरोपियों ने और शराब मांगी तो उसने रूपए मांगे। इस पर आरोपी आगबबूला हो गए और पैसे मांगने की हिम्मत कैसे हुई यह कहते हुए उसके सर में बोतल फोड़ दी। आरोपियों ने उस पर चाकू से भी हमला किया और 2 बोतल बियर जबरदस्ती ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26