अगर आठ बजे बाद शराब बिकी तो थानाधिकारी पर होगी कार्रवाई - Khulasa Online अगर आठ बजे बाद शराब बिकी तो थानाधिकारी पर होगी कार्रवाई - Khulasa Online

अगर आठ बजे बाद शराब बिकी तो थानाधिकारी पर होगी कार्रवाई

बीकानेर। राजस्थान सरकार ने रात 8 बजे बाद शराबबंदी के आदेश जारी किए हुए हैं । इसके बावजूद भी रात आठ बजे बाद भी शराब की दुकानों से धड़ल्ले से शराब बिक्री होती रहती है लेकिन जिला पुलिस अब आठ बजे बाद शराब की बिक्री पर सख्ती के मूड में दिखाई दे रही है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सभी थानाधिकारियों को हिदायत देते हुए रात आठ बजे बाद शराब की दुकान खुली हुई मिलेगी तो संबंधित थाने के एसएचओ और सीओ पर कार्रवाई होगी। आठ बजे बाद शराब नहीं बिके सभी पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब, अनाधिकृत शराब की दुकानों पर भी सख्ती की हिदायत दी है ।इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। ‌

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26