
अगर दो घंटे बारिश आई तो शहर का यह इलाका हो जायेगा पानी-पानी, अभी भी पिछली बारिश का पानी भरा पड़ा






बीकानेर। शहर में नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां निगम के पास बनी बस्ती पुरानी गिन्नाणी निगम के पीछे जहां पर आज भी पानी का भरा पड़ा है। जहां पर रहने वाल मौहल्लेवासी व दुकानदार खासे परेशान है। दुकानदारों की हालात इतनी खराब है कि उनकी दुकान पर कोई ग्राहक तक नहीं आ सकता है क्योकि पूरी गली गंदे कादे से भरी पड़ी है जिससे आने जाने वाले को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बारे में कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस तरह से उनकी जिदंगी नरकीय बनी हुई है। आखिर बीकानेर का निगम प्रशासन कब जागेगा और इस मौहल्लेवासियों को राहत मिलेगी। गली में पानी व गंदा कादा भर जाने से हर समय गिरने का डर लगता है प्राय: देखा जाता है कि अगर थोड़ा ध्यान चुका तो गिरना तय है। वहीं एक मंदिर भी स्थित है वही पर श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। लेकिन निगम की लापरवाही के चलते मौहल्लेवासियों को परेशानी हो रही है अब देखते है कि आखिर में कब निगम इन मौहल्लेवासियों को इस समस्या से निजात मिलेगी।


