72 घंटे में भी नहीं हुई पहचान तो पुलिस ने करवाया युवक का अंतिम संस्कार

72 घंटे में भी नहीं हुई पहचान तो पुलिस ने करवाया युवक का अंतिम संस्कार

 

हनुमानगढ़।युवक कुछ दिनों से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रह रहा था और मजदूरी करता था। युवक कुछ दिनों से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रह रहा था और मजदूरी करता था।
हनुमानगढ़ जंक्शन में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे 3 दिन पहले मृत मिले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 72 घंटे की अवधि पूरी होने पर जंक्शन पुलिस ने सोमवार को टाउन के राजकीय जिला अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखे शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद अरोड़वंश युवा संघ के सहयोग से शव को अंतिम संस्कार करवाया गया।एएसआई दलीप सिंह ने बताया कि 3 फरवरी को सूचना मिली कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे कुछ दिनों से रह रहा युवक मृत हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया, लेकिन निर्धारित 72 घंटे तक भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और फिर अंतिम संस्कार करवाया गया। एएसआई दलीप सिंह के अनुसार आसपास के दुकानदारों ने जानकारी दी थी कि यह युवक कुछ दिनों से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रह रहा था और मजदूरी करता था। इस बारे में जंक्शन पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है और जांच एएसआई मुबारक अली कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |