
कंटिग के रूपये मांगे तो कर डाला उस्तरे से वार





बीकानेर। कटिंग कराने आए व्यक्ति द्वारा उस्तरे से वार करने का मामला सामने आया है इस सम्बंध में नयाशहर थाने में मुक्ताप्रसाद निवासी हरिमोहन ने दयाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना ऊन मंडी के सामने 20 अप्रैल की दोपहर को तीन बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह ऊन मंडी के सामने कंटिग की दुकान करता है। इसी दौरान दयाल सिंह कटिंग करवाने के लिए आया। जब प्रार्थी ने आरोपी से पहले की कटिंग के पैसे मंागे तो दयाल सिंह भड़क गया ओर दुकान में पड़े उस्तरे से प्रार्थी पर वार किया। जिससे उसके चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

