
आज शाम चार बजे तक गोपीकिशन नही मिला तो होगा उग्र आंदोलन






बीकानेर । शहर के जाने माने सोने चांदी के व्यापारी श्रीकिशन ज्वैलर्स के मालिक झूमर सोनी, बचू सोनी ने अपने ही शोरुम पर काम करने वाले युवक पर पहले चोरी का आरोप लगाया बाद में उसके साथ हिटलर की तरह यातनाएं दी इतना ही बेरहमों ने युवक के साथ साथ उसके तीनों बेटों को भी इतना पीटा कि कोई इतना तो जानवरों को भी नहीं पीटता है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नत्थुसर गेट के अंदर रहने वाले गोपीकिशन पुरोहित जो कि श्रीकिशन ज्वैलर्स की दुकान पर पिछले 15 सालों से काम कर रहे है। इतने सालों में गोपीकिशन पर कोई आरोप नहीं था। पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया कि झूमर सोनी की छीजत का इंश्योरेनश कंपनी से क्लेम प्राप्त करने की नियत गोपीकिशन पर चोरी का आरोप लगाया है। यह सब काम शोरुम के अंदर बने तलघर में हुआ। बाद में सुनील सोनी व श्याम शेरी शराब पीकर मेरे घर आये और मेरे पति के साथ हाथापाई की तथा गाली गलौच की मेरे घर में घुस गये इन लोगों ने मेरे पति को अगवा कर ले गये जो शनिवार तक नहीं मिले है। पुष्करणा परिवार के साथ इस तरह की यातनाएं व गोपीकिशन पुरोहित का अब तक सुराग नहीं लगने पर शनिवार को पुष्करणा समाज के लोगों ने नयाशहर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया तथा गोपीकिशन पुरोहित को जल्द से जल्द खोज कर लेकर आये तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये।
आरोपियों के पास राजनीतिक पॉवर
सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि श्रीकिशन ज्वैलर्स के मालिक झूमर सोनी व अन्य के पास राजनीतिक पॉवर है इसलिए अब तक नयाशहर पुलिस धीमी गति से कार्य कर रही है एक युवक को गायब हुए चार दिन हो गये अब तक उसकी लोकेशन का पता नहीं कर सकी है। ना ही पुलिस ने इस गंभीर मामले में किसी की गिरफ्तार की है। क्योकि इनके नेताओं व स्थानीय मंत्रियों से अच्छी बनती है इसलिए पुलिस भी हाथ डालते डर रही है।
आज चार बजे तक पुलिस को अल्टीमेट
प्रर्दशनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस को आज शाम चार बजे तक अल्टमेंटम दिया है कि अगर चार बजे तक गोपीकिशन पुरोहित चार बजे तक नहीं मिले तो पुष्करणा समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


