
हार गए तो समर्थकों के सामने कांग्रेस के इस नेता ने कराया मुंडन




खुलासा न्यूज़, जयपुर। अशोक नगर में कांग्रेस के यूथ लीडरों ने अपना सिर मुंडवा लिया है। कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत रघुवंशी ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाला था कि इस सीट पर पार्टी की जीत पक्की है। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी हारती है तो वह सबके सामने मुंडन करा लेंगे। अशोकनगर में कांग्रेस बुरी तरह हार गई तो हेमंत रघुवंशी और नीरज रघुवंशी ने मुंडन कराया।




