Gold Silver

अगर शहरवासी टैक्सी में कही जा रहे हो तो हो जाय सावधान, आपके साथ भी कर सकते है लूट

अगर शहरवासी टैक्सी में कही जा रहे हो तो हो जाय सावधान, आपके साथ भी कर सकते है लूट
बीकानेर। टैक्सी चालक व उसके साथी द्वारा सूनसान ले जाकर मारपीट कर पैसे छीनने का मामला सामने आय है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में सेधा नगर पोस्ट बिहार के रहने वाले अनमोल कुमार ने टैक्सी चालक व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 23 मार्च की शाम को गंगानगर सर्किल की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह गंगानगर चौराहे से सिने मैजिक के पास जाने के लिए टैक्सी में बैठा। कुछ देर चलने के बाद एक अन्य साथी टैक्सी के आगे की सीट पर आकर बैठ गया। जिसके बाद टैक्सी चालक उसे कहीं सूनसान जगह ले गया। जहां पर दोनो ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और कहा कि तेरे पास जो भी पैसे है वो दे दें अन्यथा जान से मार देंगे। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके पास से एक हजार रूपए लूट कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब रहे कि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी हे लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। शहर में कई टैक्सी चालक के पास ऐसी टैक्सियां है जिन पर आज तक नंबर तक अंकित नहीं है ना ही उनकी कोई वर्दी है ना टैक्सी पर कोई मोबाइल नंबर अंकित इस तरह की लापरवाही शहरवासियों के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है।

Join Whatsapp 26