
बॉयफ्रेंड से शादी नहीं करवाई तो भाई का करवाया मर्डर, कुएं में फेंका, सिर धड़ से हुआ अलग






बॉयफ्रेंड से शादी में भाई रोड़ा बना तो बहन ने उसकी हत्या करवा दी। हत्यारों ने युवक का पहले तो गला दबाया और फिर शव को कुएं में फेंक दिया। कुएं में फेंकते समय युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मामला चितौड़गढ़ के गंगरार इलाके का है। पुलिस ने हत्या के मामले में युवक की बहन और उसके बॉयफ्रेंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।
SP राजन दुष्यंत ने बताया कि हत्या के मामले में शनिवार को 19 साल की तनु उर्फ तनिष्का राइका, 23 साल के महावीर धोबी और महेंद्र धोबी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया है। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को गंगरार कस्बे में हनुमान मंदिर के पीछे किले के नीचे कुएं में एक व्यक्ति का बिना धड़ मिला था। दूसरे दिन पुलिस को कुएं में युवक की गर्दन मिली। उसकी पहचान गरोठ, मंदसौर, एमपी हाल निवासी भाट खेड़ा निवासी महेंद्र (23) पुत्र गोविंद राइका के रूप में हुई थी।


