डॉ. सुनील व डॉ. चित्रा दोनों नहीं दिखे तो कलक्टर हुए नाराज, सीएमएचओ को फोन कर कार्यवाही के दिए निर्देश

डॉ. सुनील व डॉ. चित्रा दोनों नहीं दिखे तो कलक्टर हुए नाराज, सीएमएचओ को फोन कर कार्यवाही के दिए निर्देश

– जिला कलक्टर ने कोलायत मुख्यालय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक मिले नदारत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम गुरूवार को कोलायत मुख्यालय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही भ्रमण के दौरान राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। यहां कुल 3 चिकित्सक कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले। चिकित्सालय के प्रभारी सुनील जैन और डॉक्टर चित्रा भाटिया दोनों ही अनुपस्थित थे। जानकारी लेने पर बताया गया कि डॉ भाटिया ने प्रभारी चिकित्सक डॉ जैन को कहकर मुख्यालय छोड़ दिया और डॉ. जैन स्वयं अस्पताल छोड़कर बीकानेर चले गए । जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दोनों ही चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नोटिस का जवाब जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत निर्देश दिए जाए।
इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु अभिषेक सुराना, तहसीलदार हनुमान सिंह देवल, विकास अधिकारी दिनेश भाटी तथा थानाधिकारी कोलायत अजय कुमार उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |