
अगर कोई विद्यार्थी टीसी कटवाने की सोच रहा है तो पढ़ ले ये खबर
















खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिये ऑफलाईन टीसी मान्य नहीं होगी। ऑनलाईन टीसी के जरिये ही स्कूलों में प्रवेश संभव हो सकेगा। इस संबंध ने विभाग ने एक आदेश जारी कर पीएसी पोर्टल के जरिये ही टीसी देने की बात कही है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि प्रदेश में संचालित सभी गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 व 11 के नवप्रवेशित या अध्ययनरत विद्यार्थियों की पीएसपी पोर्टल पर प्रविष्टि करने के लिये पोर्टल 31 जनवरी तक खोला गया है। जिसके माध्यम से सभी प्रवेश केवल ऑनलाईन टी सी से ही किये जायें। ऑफलाईन से प्रवेश स्वीकार नहीं होंगे। यदि किसी गैर सरकारी संस्था के विरूद्व ऑफलाइन टीसी से प्रवेश संबंधित शिकायत विभाग को प्राप्त होती है तो संबंधित संस्था के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। कक्षा एक से आठ तक में स:शुल्क विद्यार्थियों की प्रविष्टि के लिये पोर्टल वर्षभर खुला रहेगा।


