
न्यूजीलैंड से जीता अफगानिस्तान तो सेमीफाइनल खेलेगा भारत






टी-20 वल्र्ड कप के सुपर-12 मुकाबले अपने आखिरी चरण में हैं। सभी टीमें कम से कम 4-4 मैच खेल चुकी हैं। अब तक केवल पाकिस्तान ऐसी टीम है जिसका सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का है।
पहले ग्रुप में एक स्थान के दो दावेदार है; तो दूसरा ग्रुप, जिसमें भारत है, उसमें एक स्थान के लिए तीन दावेदार हैं। दोनों ग्रुप में कौन सी टीम किस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की क्या उम्मीद है? आइये समझते हैंज्
पहले बात ग्रुप-2 की: इस ग्रुप में सभी टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं। इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली एक टीम पाकिस्तान होगी। वहीं, दूसरी टीम के लिए तीन दावेदार हैं। भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान। भारत से हार के साथ नामीबिया अंतिम चार की रेस से बहार हो गया है। वहीं, स्कॉटलैंड शुरुआती तीनों मुकाबले हारने के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया था।
भारत का नेट रन रेट ग्रुप-2 में सबसे बेहतर
शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 39 गेदों में टारगेट हासिल करके भारत ने नेट रन रेट सुधार लिया। इसके साथ ही भारत का रन रेट 0.073 से बढक़र 1.62 का हो गया, जो पाकिस्तान से भी बेहतर है। अब भारत की नजर रविवार को दोपहर में होने वाले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच पर रहेगी। अगर इस मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा।
न्यूजीलैंड जीता तो सेमीफाइनल में पहुंचेगा
ग्रुप-2 में अगर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मुकाबले में न्यूजीलैंड जीतता है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। न्यूजीलैंड के जीतते ही 8 नवंबर को होने वाला भारत-नाबीमिया मैच केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगा।
अगर अफगानिस्तान बड़े अंतर से न्यूजीलैंड को हरा दे और भारत बहुत कम अंतर से नामीबिया से जीते तो अफगानिस्तान बेहतर रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
पाकिस्तान अपने चार मुकाबले जीत चुका है। अंतिम मैच में उसका सामना स्कॉटलैंड से होगा। आखिरी मुकाबला जीतने पर पाकिस्तान ग्रुप-2 में टॉप करेगी। ऐसे में सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा।
अब बात ग्रुप-1 की: ग्रुप-1 में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड का अपने ग्रुप में टॉप पर रहना भी लगभग तय है। इंग्लैंड अगर अपना आखिरी मैच 44 रन या इससे ज्यादा अंतर से हारता है और ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच 100 रन या उससे ज्यादा अंतर से जीतता है तब ही इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहेगा।


