Gold Silver

आधारकार्ड नहीं बना तो टावर पर चढ़ा युवक

जयपुर. पावटा जयपुर से एक अजीबो गरीब मामला समाने आया है। 21 वीं सदी में 5 साल से आधार कार्ड नहीं बनना अपने आप में आश्चर्य वाला विषय लगता है। ऐसा ही मामला पावटा उपखंड में देखने को मिल रहा है। उपखंड कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर आधार कार्ड नहीं बनने से परेशान युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना अधिकारी और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइस कर नीचे उतारने का काफ ी प्रयास किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश नाम का युवक अपने आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को 1 दर्जन से अधिक बार कर चुका है। लेकिन आधार कार्ड नहीं बनने से नाराज युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर अपना विरोध जताने लगा। युवक कोटपुतली, दिल्ली, जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर आधार सेवा केंद्र पर आधार बनवाने का प्रयत्न कर चुका है। पर हर जगह निराशा ही हासिल हुई। आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में युवक का काफ ी किराया और अन्य प्रक्रियाओं में हजारों रुपए खर्च हो चुके हैं। जिससे परेशान युवक अपना विरोध जताते हुए मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।

जिसकी सूचना पर प्रशासनिक अधिकारीए पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने अपने अपने स्तर पर युवक को समझाकर नीचे उतारा। युवक के नीचे उतरने पर प्रशासन और ग्रामीणों ने चैन की सांस ली। जिसके बाद प्रसाशनिक अधिकारियों ने युवक का आधार कार्ड बनवाने का आश्वाशन दिया। बताया जा रहा है पावटा क्षेत्र में एक भी आधार कार्ड बनवाने का सेंटर नही हैं। जिस कारण नया आधार कार्ड बनवाने में कस्बे वासियो सहित ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Join Whatsapp 26