Gold Silver

पहली बार पांचवी व आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी के 40 प्रतिशत से कम अंक आये तो स्कूल में फिर से देना होगी परीक्षा

पहली बार पांचवी व आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी के 40 प्रतिशत से कम अंक आये तो स्कूल में फिर से देना होगी परीक्षा
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पास होने के लिए 33 परसेंट माक्र्स चाहिए लेकिन राजस्थान में पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा में चालीस फीसदी से ज्यादा अंक आने पर ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। इससे कम माक्र्स आने पर स्टूडेंट्स को स्कूल में ही फिर से एग्जाम देना होगा। स्कूल एग्जाम में भी इससे कम माक्र्स आए तो स्टूडेंट्स को स्पेशल क्लास में बैठना होगा। जहां इनका शैक्षिक स्तर सुधारा जाएगा।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की सहायक निदेशक चंद्र किरण पंवार की ओर से आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय के सहायक निदेशक कुलदीप बुढ़ानिया ने बताया- स्टूडेंट्स के कम माक्र्स आने पर उनको विशेष क्लास में पढ़ाकर स्तर सुधारा जाएगा ताकि आगामी क्लासेज में उसे परेशानी न हो।
ये रहेगी ग्रेडिंग व्यवस्था
्र ए:ग्रेड = 81 से 100 परसेंट माक्र्स
बी: ग्रेड : 61 से 80 परसेंट माक्र्स
सी : ग्रेड : 41 से 60 परसेंट माक्र्स
डी :ग्रेड : 33 से 40 परसेंट माक्र्स
ई: ग्रेड: 00 से 32 परसेंट माक्र्स
25 लाख स्टूडेंट्स
इन दोनों एग्जाम में राजस्थान के करीब 25 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। अकेले पांचवीं बोर्ड में ही 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं। आमतौर पर अधिकांश स्टूडेंट्स डी ग्रेड से ऊपर माक्र्स लेते हैं लेकिन कुछ स्टूडेंट्स डी और ई ग्रेड में भी अटक जाते हैं। ये बच्चे पास तो हो जाते हैं लेकिन अगली क्लास में पढ़ नहीं पाते।

Join Whatsapp 26