बीकानेर: सफाई कर्मचारियों के बनेंगे पहचान कार्ड, कार्य के दौरान रखना होगा साथ

बीकानेर: सफाई कर्मचारियों के बनेंगे पहचान कार्ड, कार्य के दौरान रखना होगा साथ

बीकानेर. नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के पहचान कार्ड बनेंगे। इस पहचान कार्ड को वार्डों में सफाई कार्य के दौरान कर्मचारियों को अपने साथ रखना होगा। निगम प्रशासन ने सभी सफाई कर्मचारियों के पहचान कार्ड बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी महीने के अंत तक सभी सफाई कर्मचारियों के पहचान कार्ड बनाने की योजना तैयार की गई है।नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के 1661 पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में करीब 1550 सफाई कर्मचारी पदस्थापित हैं। इन सभी सफाई कर्मचारियों के पहचान कार्ड जारी किए जाएंगे। सफाई कार्यों के दौरान प्रत्येक सफाई कर्मचारी के पास निगम का पहचान कार्ड होना आवश्यक है। आयुक्त के अनुसार कार्ड होने से कर्मचारी की पहचान रहती है। इस कार्ड से कर्मचारी को सहूलियत रहेगी। कार्ड के कारण कर्मचारी किसी भी परेशानी से बच सकेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी भी सफाई कर्मचारी की पहचान कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |