Gold Silver

बीकानेर पुलिस के लिए सिर कटी लाश की पहचान बनी थी चुनौती, सिर व हाथ किये बरामद, 5 दिन में आरोपियों को पकड़ा, देखे वीडियों

बीकानेर पुलिस के लिए सिर कटी लाश की पहचान बनी थी चुनौती, सिर व हाथ किये बरामद, 5 दिन में आरोपियों को पकड़ा, देखे वीडियों
महिला के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग शहरों में फेंके:जोधपुर में नाले में सिर और हाथ मिले
बीकानेर। जोधपुर में आज सुबह 10:30 बजे नाले में महिला का सिर और हाथ मिले। इससे 6 दिन पहले बीकानेर में महिला की सिर कटी लाश मिली थी। बीकानेर पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जिस महिला की हत्या हुई है, वह नागपुर की रहने वाली मुस्कान है। उसकी हत्या जोधपुर निवासी विकास मान और उसकी लिव-इन पार्टनर संगीता ने मिलकर की थी। इन्होंने मुस्कान की हत्या के बाद शव के टुकड़े अलग-अलग शहरों में फेंके थे।
कट्‌टे में डालकर नाले में फेंका
बीकानेर पुलिस महिला के अन्य बॉडी पाट्‌र्स की तलाश कर रही थी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बीकानेर से प्रशिक्षु आईपीएस रमेश पुलिस की टीम के साथ जोधपुर पहुंचे। जोधपुर में रातानाडा थाना पुलिस के सहयोग से पांच बत्ती इलाके में नाले में सर्च अभियान चलाया गया। नाले की सफाई के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से सफाई के दौरान एक कट्‌टे में सिर और दोनों हाथ मिले।
पुलिस को महिला के कपड़ों की तलाश
15 जून को शाम 5:30 बजे बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पवनपुरी के अंडरब्रिज के पास सडक़ किनारे कचरे में महिला की बिना सिर के लाश मिली थी। महिला के हाथ भी कटे हुए थे। शव से दुर्गंध आ रही थी। स्नस्रु की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे।
बीकानेर पुलिस की टीम एक महिला और पुरुष को बीकानेर से जोधपुर लेकर आई, जिन्हें आरोपी बताया जा रहा है। उनकी निशानदेही पर बॉडी पाट्‌र्स की तलाश की। इसी दौरान नाले में सिर और हाथ मिले। पुलिस बॉडी के कपड़ों की तलाश कर रही है।
एसपी तेजस्वनी ने बताया कि जोधपुर निवासी विकास मान व उसके साथ रह रही संगीता के साथ मुस्कान नामक युवती रहती थी मुस्कान संगीता को अपनी बड़ी बहन मानती थी वो कभी भी यह नहीं चाहती थी कि संगीता विकास के साथ रहे इसको लेकर विकास के लिए मुस्कान जी का जंजाल बनी हुई थी। फिर संगीता विकास ने मुस्कान को ठिकाने लगने के लिए कार में सवार होकर जा रहे थे रास्ते में विकास व मुस्कान के बीच बोलचाल हो गई तो विकास ने गुस्से में आकर मुस्कान का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिये और फिर पहचान नहीं हो इसके लिए उसका गला काटा व दोनों हाथ काटकर अपनीे साथ ले गये और लाश को बीकानेर में ही फैंक दिया। सिर व हाथ को जोधपुर के नाले में फैंक दिये। पुलिस के लिए यह युवती की लाश चुनौती थी लेकिन पुलिस के हैडकांस्टेल व कांस्टेबल ने अपने स्तर पर मुखिबर कर आरोपियों तक पहुंचने में सफाल हो सके। पुलिस ने संगीता व विकास को पकड़ लिया है। एसपी ने कहा यह मामला हमारे लिए बड़ी चुनौती थी लेकिन टीम वर्क ने आखिर मुकाम पर पहुंच ही गये।

https://www.facebook.com/reel/834762618788567

 

Join Whatsapp 26