सुथार समाज में बिना दहेज आदर्श विवाह संपन्न

सुथार समाज में बिना दहेज आदर्श विवाह संपन्न

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी आसदेव परिवार मे महेंद्र कुमार ने 3 साल पूर्व अपने पुत्र राकेश की शादी एक रुपिया नारियल में की थी। महेंद्र कुमार के छोटे भाई विजय शंकर ने उन्ही परंपरा को निभाते हुए अपने पुत्र योगेश की शादी एक रुपिया नारियल में की । बिना दहेज शादी करके एक समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समाज को संदेश दिया की दहेज नामक समाज में चली आ रही कुप्रथा को हम अपनी आवश्यकताओं को सीमित करने साथ ही इसको अभिशाप समझकर ही दूर कर सकते हैं। दूल्हा दुल्हन योगेश और पूजा दोनो शिक्षित है उन्होंने भी यही निर्णय लिया हमे इस दहेज रूपी प्रथा को समाप्त करना है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |