
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में अक्षर पटेल की जगह अब इस ऑलराउंडर की एंट्री






क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में अक्षर पटेल की जगह अब इस ऑलराउंडर की एंट्री
भारत की वर्ल्ड कप टीम में स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हुई है। चोट से रिकवर नहीं हो पाए ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह अश्विन को शामिल किया गया है। ICC ने गुरुवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव का गुरुवार को आखिरी दिन था। अक्षर को चोट से रिकवर होने में अभी तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा। 29 साल के स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप के सुपर-4 लीग मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उनकी रिकवरी के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन वे रिकवर नहीं हो सके। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।


