
आईसीएआई बीकानेर ब्रांच ने 85 यूनिट रक्त किया संग्रह






आईसीएआई बीकानेर ब्रांच ने 85 यूनिट रक्त किया संग्रह
बीकानेर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच में शनिवार को सीए दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप में 85 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ। ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया बीकानेर ब्रांच हर वर्ष एक जुलाई को सीए दिवस मनाता है। इस वर्ष भी 20 जून से लगातार ब्रांच कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी श्रृंखला में ब्रांच भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीकानेर ब्रांच के अलावा महावीर इंटरनेशनल बीकानेर, वीरा केंद्र, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भीनासर, तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या, माहेश्वरी प्रोफेशनल सेल बीकानेर, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर संस्थाओं ने भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया।


