Gold Silver

गहलोत सरकार का ‘आधी रात’ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नए ज़िलों में भी लगाए ओएसडी- यहां देखें तबादला सूची

जयपुर। गहलोत सरकार ने तीन दिन के भीतर एक और बड़े प्रशासनिक फेरबदल को मंज़ूरी देते हुए 11 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी। गुरुवार और शुक्रवार दरम्यानी आधी रात को जारी इस तबादला सूची में कई सीनियर आईएएस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 15 मई को 74 आईएएस अफसरों की जम्बो तबादला सूची जारी की गई थी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुई तबादला सूची के अनुसार 11 आईएएस अफसरों को नई ज़िम्मेदारी दी गई है। इनमें चार अफसरों को नए घोषित ज़िलों में विशेषाधिकारी के तौर पर लगाया गया है।

ये अधिकारी संभालेंगे नया ज़िम्मा

1 – आईएएस अधिकारी भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से स्थानांतरित कर शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग में लगाया गया है। उनसे जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग वापस ले लिया गया है।

2 – आईएएस करण सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग सचिव पद से स्थानांतरित कर श्रम विभाग में विशिष्ट शासन सचिव लगाया गया है।

3 – आईएएस महेंद्र कुमार पारख को वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं विशिष्ट शासन सचिव कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी से स्थानांतरित कर राजस्थान कर बोर्ड का अध्यक्ष लगाया गया है।

4 – आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव प्रशिक्षण से स्थानांतरित कर जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद पर लगाया गया है

5 – आईएएस टीकमचंद बोहरा को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के सचिव पद से स्थानांतरित कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान हेरिटेज संरक्षण एवं पदोन्नत प्राधिकरण लगाया गया है

6 – आईएएस अक्षय गोदारा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त पद से स्थानांतरित कर अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग में लगाया गया है

7 – आईएएस डॉक्टर शिल्पा सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक भीलवाड़ा से स्थानांतरित कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा जयपुर लगाया गया है

चार नए ज़िलों में लगाए विशेषाधिकारी

8 – आईएएस हरजी लाल अटल को विशेषाधिकार सांचौर से स्थानांतरित कर विशेषाधिकारी नीमकाथाना

9 – आईएएस कल्पना अग्रवाल को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग से स्थानांतरित कर विशेषाधिकारी अनूपगढ़

10 – आईएएस पूजा कुमारी पार्थ को विशेषाधिकारी नीमकाथाना से स्थानांतरित कर विशेष अधिकारी सांचौर

11 – आईएएस सीताराम जाट को विशेष अधिकारी अनूपगढ़ से स्थानांतरित कर वे शिक्षा अधिकारी डीडवाना कुचामन लगाया गया है

Join Whatsapp 26