Gold Silver

आईएएस सुनील ने अभिप्ररणा में विद्यार्थियों को किया मोटीवेट

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। यूपीएससी में 22 वीं रैंक के साथ चयनित सुनील कुमार ने नीट व आईआईटी की प्रशिद्ध अभिप्रेरणा कॅरियर इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। निदेशक एमपी सर के छात्र रहे सुनील कुमार इस बार आईएएस में चयनित होकर अभिप्रेरणा पहुंचे। सुनील ने बताया की सफलता का कोई शोर्टकट नहीं होता। सही ढंग व सटीक प्लानिंग से की गई मेहनत हमेशा रिजल्ट लाती है। इस अवसर पर 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। निदेशक वीरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि इस बार नीट में फिजिक्स में 180 में से 180 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मोनिका प्रजापत नीट में संभावित चयनित, मोनिका चौधरी, शिल्पी, करण व उर्मिला को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फिजिक्स गुरु एमपी सर ने सफलता प्राप्त के लिए कड़ी मेहनत का सन्देश दिया तथा बताया की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरुरी है। इस अवसर पर पूरी अभिप्रेरणा टीम को भी अभिभावकों ने शानदार रिजल्ट के लिए बधाई दी। अभिप्रेरणा में नीट रिपीटर के नए बैच आज से शुरू होंगे।

Join Whatsapp 26