Gold Silver

खुलासा न्यूज पोर्टल के ऑफिस पहुंचे आईएएस नीरज के पवन, पत्रकारों ने किया स्वागत,देखे वीडियों

खुलासा न्यूज पोर्टल के ऑफिस पहुंचे आईएएस नीरज के पवन, पत्रकारों ने किया स्वागत,देखे वीडियों
खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन शनिवार को बीकानेर पहुंचे। डॉ. नीरज के पवन ने बीकानेर संभाग में चल रही विभागीय गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही संभाग में चल रहे विविध निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। बता दें कि नीरज के. पवन के बीकानेर पहुंचने के बाद मिलने वाले लोगों का तांता लगा रहा, क्योंकि नीरज के पवन ने बीकानेर संभागीय आयुक्त पद पर रहते कई ऐसे काम किये, जो जनता को खूब पसंद आए और उन कामों को खूब सराहा गया। उन्होंने आम-आदमी की समस्या को सुना और उसका समाधान भी करवाया, जो व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर पास गया, भले ही उसका काम नहीं हुआ हो लेकिन नीरज के पवन ने कभी नाराज नहीं होने दिया। हालांकि उनके पास पहुंचे लोगों के अधिकांश काम हुए। शनिवार को बीकानेर पहुंचे नीरज के पवन के स्वागत में उमड़े लोगों का यही कारण था कि उन्होंने शहर के लिए काम किया और हर व्यक्ति की समस्या को जाना और उसे समाधान के लिए प्रक्रिया में डाला। शनिवार को नीरज के पवन का बीकानेर में अलग-अलग क्षेत्रों केलोगों ने न केवल स्वागत किया बल्कि यह भी कहते हुए नजर आए कि साब आप वापस बीकानेर आ जाओ। इस दौरान नीरज के पवन खुलासा न्यूज पोर्टल के दफ्तर पर भी पहुंचे। जहां न्यूज पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया, शिव भादाणी, डिगेश्वर सैन के नेतृत्व में उनकी व अन्य पत्रकारों ने नीरज के पवन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पत्रकारों ने उनके यहां रहते किये कामों को सराहा और वर्तमान के हालातों पर चर्चा की।
इन्होंने किया स्वागत
उपनिदेशक- जन संपर्क हरिशंकर आचार्य, डॉ. नासीर जैदी, रविन्द्र हर्ष,राजेश छंगाणी, पवन भोजक, नरेश मारु, जीतू बीकानेरी, गिरिराज भादाणी, सुरेन्द्र सिंह इंदा, रोशन बाफना ने भी माल्यार्पण का स्वागत किया

Join Whatsapp 26