रात 1:00 बजे आईएएस-आईपीएस का तबादला

रात 1:00 बजे आईएएस-आईपीएस का तबादला

डूंगरपुर कलेक्टर और एसपी हटाए गए, बीएल सोनी होंगे एसीबी के नए डीजी, सोनी की जगह अब दासोत होंगे डीजी जेल

राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए। फिर रात 1 बजे पांच आईपीएस भी बदल दिए गए। इसमें डीजी जेल समेत बीएल सोनी समेत तीन डीजी स्तर के भी अधिकारी हैं। सोनी को एसीबी का नया डीजी बनाया गया है।

ऐसे में माना जा रहा है कि एमएल लाठर का डीजीपी बनना लगभग तय है। इसके अलावा दो एसपी के भी तबादले किए गए हैं। शिक्षक भर्ती को लेकर हुए बवाल को समय रहते नियंत्रित न कर पाने के कारण डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम को हटाया गया है। उन्हें स्टेट हेल्थ एश्याेरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ताैर पर लगाया गया है। वहीं, प्रमुख सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा के साथ विवादाें में आए बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश काे उनके पद से हटाकर संभागीय आयुक्त उदयपुर भेज दिया गया।

एरिया में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग की खाली सीटाें काे भरने काे लेकर हुए आंदाेलन काे समय से रहते कंट्राेल न करने की गाज डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम पर गिरी है। उन्हें कलेक्टर पद से हटाकर स्टेट हेल्थ एश्याेरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ताैर पर लगाया गया है। जबकि प्रमुख सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा के साथ विवादाें में आए बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश काे उनके पद से हटाकर संभागीय आयुक्त उदयपुर भेज दिया गया। साेमवार काे रात 12.30 बजे 11 आईएएस अफसराें की तबादला सूची जारी की गई, जिसमें यह फेरबदल किया गया।

सोनी की जगह अब दासोत होंगे डीजी जेल
डीजी आलोक त्रिपाठी के रिटायर होने के बाद रिक्त चल रहे एसीबी डीजी के पद पर अब बीएल सोनी को लगाया गया है। वहीं, राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक गृह रक्षा के पद से हटाकर महानिदेशक जेल का प्रभार दिया गया है। वहीं, उत्कल रंजन साहू को गृह रक्षा का डीजी बनाया गया है।

डूंगरपुर एसपी जय यादव की जगह जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी कालू राम रावत को लगाया गया है। जय यादव को सीआईडी सीबी में एसपी के तौर पर भेजा गया है। वहीं उत्कल रंजन साहू के जाने से रिक्त हुए आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक को दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |