
थाने से बाहर निकलते ही जान से मार देंगे,अब हुआ ये हाल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद आरोपी या संदेहस्पद व्यक्ति पुलिस से अपनी खाल बचाने के जतन में जुट जाता है। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ में इससे उलटा देखने को मिला। जब दो व्यक्तियों को पूछताछ करने लाई पुलिस के सामने ही परिवादी को थाने से बाहर निकलते ही जान से मारने की धमकी दे डाली। परिणाम यह हुआ कि उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव जाखासर नया निवासी सुमेरसिंह ने अपने ही गांव के दो जनो के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस पर आरोपी जाखासर नया निवासी बलबीर सिंह पुत्र प्रहलादसिंह राजपूत, छेलुसिंह पुत्र मंगेजसिंह राजपूत को थाने बुला कर पूछताछ की गई। इसी दौरान आरोपी आवेश में आ गए और गाली गलोच करने लगे। आरोपियों ने पुलिस के सामने ही परिवादी सुमेरसिंह को थाने से निकलते ही जान से मारने की धमकी देने लगे इस पर एसआई बीरबलसिंह ने दोनों से समझाईश की परन्तु दोनों नहीं माने और संगीन अपराध से रोकने के लिए पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में धारा151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।


