मैं जनता जनार्दन के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर विधानसभा जाउंगा: बिश्नोई

मैं जनता जनार्दन के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर विधानसभा जाउंगा: बिश्नोई

बीकानेर। मुझे जनता को बहुत प्यार और स्नेह मिल रहा है। उनके विश्वास से ऐसा लग रहा है कि मैं जनता जनार्दन के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर विधानसभा जाउंगा। ये उद्गार बीकानेर पूर्व से रालोपा प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किये। विश्नोई ने रामपुरा बस्ती,भीम नगर,चौधरी कॉलोनी,घडसीसर,इन्द्रा कॉलोनी आदि इलाकों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस मौके पर विश्नोई ने कहा कि निवर्तमान विधायक ने जनता से जो भी वादे किये। वे चुनाव तक ही सीमित रह गये। उनको अमीलीजामा पहनाने में वो नाकाम रही। इतना ही नहीं भाजपा की निवर्तमान विधायक ने न केवल कार्यकर्ताओं से दूरी बनाई बल्कि आमजनता तो मिलने से तरसती रही। ऐसे जनप्रतिनिधी को इस बार जनता सबक सिखाएंगी। विश्नोई ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया। जो क्षेत्र का नहीं है। उसका इस विधानसभा से कोई लेना देना नहीं। विश्नोई ने पिछले साढ़े चार साल में जनता के लिये किये गये संघर्ष की बदौलत वोट देने की बात कही। जनसंपर्क में महेन्द्र सिंह,अनिल पूनिया,राकेश विश्नोई,रामकिशन,विक्रम सिसोदिया,रतीराम मूंड,समीर खान,राम राजपुरोहित,श्याम राजपुरोहित,पुनीत सूरी,मनीष सोलंकी,सुमित शर्मा,आसू कुमार,मनीष नायक,अनिल विश्नोई तथा राजेन्द्र विश्नोई शामिल रहे।
इन्सानियत का निभाया फर्ज
रालोपा प्रत्याशी मनोज विश्नोई ने जनसंपर्क के दौरान इन्सानियत का फर्ज निभाते नजर आएं। पवनपुरी क्षेत्र में एक पुरूष व महिला सडक़ हादसे में घायल हो गये थे। इस दौरान विश्नोई यहां से निकल रहे थे। तभी उन्होंने तुरंत अपनी कार रोकी और दोनों घायलों को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे और उनका त्वरित इलाज शुरू करवाने के बाद वापस जनसंपर्क करने गये।

 

 

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |