
REET पेपर बिगड़ा तो कर ली खुदकुशी: बहन के साथ कर रहा था पढाई, परीक्षा बिगड़ी तो जिन्दगी हार दी






जालोर के सांचौर से जोधपुर आकर परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी ने परीक्षा में पेपर बिगड़ने पर कायलाना के तखत सागर में कूद कर खुदकुशी कर ली। बुधवार दोपहर कुड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी।
23 वर्षी य मृतक महिपाल खीचड़ पुत्र बाबुलाल विश्नोई सोडिया थाना जालोर का निवासी है। यह जोधपुर में कुड़ी थाना क्षेत्र में अपनी बहन के साथ रह कर पढाई कर रहा था। REET की तैयारी के बाद परीक्षा दी तब से तनाव में था। उसने अपनी बहन को बताया कि उसका पेपर अच्छा नहीं हुआ है।
किताब लाने का कहकर घर से निकला
गुरुवार सुबह 8 बजे किताब लेने घर से निकला उसके बाद 11 बजे से उसका मोबाईल स्वीच ऑफ था। शाम को मृतक के भाई ने कुड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मृतक की आखरी लोकेशन प्रताप नगर साईड पाई गई। पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन रात को नहीं मिला।
शव तैरता नजर आया
कायलाना झील के तखतसाग क्षेत्र में आज शाम युवक के शव मिलने पर गोताखोर भरत चौधरी , जितेंद्र मालवीय ने बाहर निकाला। मौके पर राजीव गांधी थाना पुलिस पहुंची। तब पता चला की कुड़ी थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज है।


