
मैनें खरी बात कही है..डोटासरा जी आप एक हफ्ते बाद प्रदेशाध्यक्ष नहीं रहोगे,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में दो दिवसीय दौरे पर आएं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा को खासे खट्टे मीठे अनुभव रहे। इस दौरान उन्हें न केवल अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी। बल्कि जनसुनवाई में पहुंचे एक वृद्व व्यक्ति ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने के साथ प्रदेशाध्यक्ष हट जाने की बात भी कही। सर्किट हाउस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा इस वृद्व ने पहले तो कई देर तक अपनी समस्या का समाधान न होने का उलाहना देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। लेकिन मैं तो थोड़ी बहुत ज्योतिष कर लेता हूं और खरी खरी बात कहता हूं। आप उप मुख्यमंत्री बनोगें और एक हफ्ते में प्रदेशाध्यक्ष पद से हट जाओगे। बुर्जुग की इस बात पर वहां मौजूद अनेक कांग्रेसियों ने ठहाके लगाते हुए बुर्जुग की वाही वाही की। इस दौरान प्रभारी मंत्री डोटासरा ने भी बुर्जुग के वक्तत्व पर चुटकी लेते हुए कहा कि वोट दिया है ये तो कुछ भी बोल सकते है। अब देखना यह है कि बुर्जुग की कही यह बात कहा तक सही होती है। वैसे राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चाएं शुरू हो गई है।
https://youtu.be/dWXCQPsCVhw


