Gold Silver

मेरे प्रदेशाध्यक्ष रहते 156 सीट आई थी, फिर लाएंगे हवा थी- गहलोत ही सीएम बने

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट को जवाब देते हुए कहा है कि 1998 में हमारी 156 सीट आई थी, उस समय मैं प्रदेशाध्यक्ष था। अब फिर हमें मिशन-156 पर काम करना है। उतनी ही सीटें वापस लानी है। मैं ऐसे ही रात दिन एक नहीं कर रहा हूं। मैं बिना सोचे समझे कोई बात नहीं बोलता हूं, मुझे गॉड गिफ्ट है, दिल की बात बोलता हूं। गहलोत ने 2018 की सरकार बनाने के पीछे भी खुद की सरकारों के कामकाज को ही कारण बताकर पायलट पर पलटवार किया।
गहलोत ने दावा किया- 2018 के चुनावों में पहले ही माहौल बन गया था कि गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। गहलोत जयपुर एसएमएस स्टेडियम में गुरुवार को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
गहलोत ने कहा कि 2013 में मोदी की हवा बन गई थी, जिसकी वजह से हम 21 सीटों पर आ गए थे। हमारी सरकार के पुराने कामों के आधार पर ही वापस कांग्रेस सरकार बनी। 2018 में हमारी सरकार बनी उसका मुख्य कारण पुरानी सरकार के काम थे, 2018 में भी पुरानी सरकार के काम के आधार पर ही सरकार में आए थे।
यह मैं दावे से कह सकता हूं कि हमारी सरकार जाने के छह महीने बाद ही लोग याद करने लग जाते हैं कि गलती हो गई, पुरानी सरकार ही अच्छी थी। वो जो माहौल बनता है, बाकी के कारण भी होते हैं। हमारी पार्टी संघर्ष करती है, सडक़ों पर उतरते हैं, कमेंट करती रहती है, गलतियां बताती है, यह सब चलता रहता है।
पहले ही हवा बन गई थी गहलोत को मुख्यमंत्री बनना चाहिए
गहलोत ने कहा कि लोगों के यह दिमाग में था कि सरकार बदलकर गलती कर दी। इस बार 2018 के चुनावों में लोगों के दिमाग में था कि पिछली बार सरकार बदलकर गलती कर दी। पहले ही हवा बन बन गई थी, कांग्रेस सरकार बननी चाहिए और अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। यह पब्लिक की आवाज थी, और खलक की आवाज खुदा की आवाज होती है, मतलब जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है।
लोग कहते हैं मुख्यमंत्री भला आदमी है
गहलोत ने कहा कि चार साल बाद भी सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री भला आदमी है। कितना भला है यह आप जानते हो? भला मतलब लोग कहते हैं कि हमारा ध्यान रखता है, कोरोना में ध्यान रखा, भले का मतलब यही होता है। मुझे राजनीति आती नहीं है। मैं सेवा की राजनीति करता हूं और मेरा काम चल जाता है।

Join Whatsapp 26