Gold Silver

मैं राजेंद्र गुढ़ा जैसे नेताओं को गंभीरता से नहीं लेता- बेनीवाल

खुलास न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, सचिन पायलट और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं राजेंद्र गुढ़ा जैसे नेताओं को गंभीरता से नहीं लेता हूं। बार-बार अपने बयान पलटते हैं। पहले बसपा से उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। फिर से वह बसपा में चले गए और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। जब पायलट को उनकी जरूरत थी। तब वह पायलट के साथ नहीं थे। अब पायलट और बीजेपी के नेताओं के कहने से लाल डायरी जैसे मुद्दे उठाकर वह टूल बन रहे हैं। बेनीवाल जयपुर में शनिवार को मीडिया से बात कर रहे थे।

बेनीवाल ने कहा कि लाल डायरी को मुद्दा बनाकर राजस्थान की जनता को असली मुद्दों से भटकाया रहा है। प्रधानमंत्री भी अपनी सभा में लाल डायरी का जिक्र कर रहे हैं। जबकि उसकी हकीकत और वास्तविकता का पता किसी को नहीं है। कल को इसी तरह कोई नीली या फिर पीली डायरी भी सामने आ जाएगी। इन डायरियों से कुछ नहीं होने वाला। उस डायरी में क्या है, यह जानना जरूरी है। मुझे लगता है कि अगर इस तरह की किसी डायरी की जांच होगी तो उसमें न सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी के नेताओं का नाम भी शामिल होगा।

सांसद ने कहा कि राजस्थान में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। महंगी बजरी की वजह से आम से खास सभी परेशान है। सरकार के संरक्षण में खुलेआम लूट मची हुई है। इस लूट में न सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी के नेता भी शामिल है। राजस्थान में हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं। आरपीएससी से लेकर कर्मचारी चयन आयोग तक जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। बाबूलाल कटारा से लेकर गोपाल केसावत तक युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। करोड़ों रुपए में पेपर बेचे जा रहे हैं। इसकी वजह से पढ़ लिख कर तैयारी करने वाले राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

Join Whatsapp 26