मै रोहित के पापा हूं कोई भी रोहित नहीं बनने मेरा घर बर्बादा हो गया आप अपराध की दुनिया में मत जाना देखे वीडियों

मै रोहित के पापा हूं कोई भी रोहित नहीं बनने मेरा घर बर्बादा हो गया आप अपराध की दुनिया में मत जाना देखे वीडियों

लोकेश बोहरा लूणकरनसर बीकानेर। प्रदेश के नामी गैगेस्टर रोहिता गोदारा आज कल प्रचलन है पूरे प्रदेश सहित तीन राज्यों की पुलिस राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा गैगस्टर को खोज रही है लेकिन वो पुलिस को नहीं मिल रहा है। इसी बीच रोहित का परिवार सामने आकर युवाओं को कह रहे कोई भी रोहित नहीं बनने की अपील कर रहा है। कल रोहित के भाई ने एक वीडियों जारी किया तो आज खुलासा के रिपोर्टर लोकेश बोहरा ने उनके पिताजी से बात की उन्होंने कहा हम तो बर्बादा हो गये आप इस अपराध की दुनिया में मत आना उन्होंने युवाओं साथियों से हाथ जोडक़र अपील की है कि कोई भी रोहित बनने की कोशिश मत करना यह जुर्म की दुनिया है इसमें बर्बादा ही होना है। उन्होंने रोहित अपराधी है उसके पीछे मेरे पूरा परिवार परेशान जब चाहे पुलिस घर आ जाती है और हमें उठाकर ले जाती है यह पिछले 13 साल में सोये तक नहीं है। अपली करते करते कैमरे के सामने ही रोने लगे। यह भावक और मार्मिक वीडियों हम आपके साथ शेयर इसलिए कर रहे है कि एक घर का आदमी अपराध की दुनिया में जाता है तो पीछे पूरा परिवार कैसे परेशान होता है।

https://youtube.com/shorts/v7Q2n280jNY?feature=share

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |