Gold Silver

मैं बहुत बड़ी चीज हूं…,भला चाहते हो तो काम कर दो..ठेकेदार ने दी लाइनमैन को धमकी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील क्षेत्र में विद्युत निगम की ओर से फाल्ट निकालने व तार आदि जोडऩे के लिए लगाई गई एफआरटी टीम के इन्चार्ज द्वारा सरेआम विद्युत निगम के लाइनमेन को धमकाने का मामला सामने आया है। जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार लूणकरणसर तहसील क्षेत्र में कार्यरत एफआरटी के ठेकेदार राजू हुड्डा ने सुईं में कार्यरत निगम के लाइनमैन रमेश स्वामी को फोन पर धमकाते हुए फाल्ट निकालने को कहा। जबकि फाल्ट निकालने का काम एफआरटी टीम का है। ठेकेदार ने स्वयं को जाट बताते हुए कहा कि मैं बहुत बड़ी चीज हूं। अगर भला चाहते हो तो हमारा काम किया करो। इस मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार राजू हुड्डा से बात की तो उन्होंने ऑडियो को एकदम सही बताया। दूसरी तरफ निगम के कर्मचारियों ने इस तरह ठेकेदार द्वारा मनमानी करने व कर्मचारी को धमकाने पर रोष जताया है।

Join Whatsapp 26